Anupama Hospital is run by Bateshwar Priya Educational Trust. The Trust was founded about 30 years back to help the poorest of poor to attain primary and secondary school education.
Currently the trust provide educational and health related services throughout India.
डॉ. विजय राघवन ने सैनिक स्कूल नगरोटा, जम्मू से इंटरमीडिएट करने के बाद M.B.B.S. की पढ़ाई पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज, धनबाद से की औरM.D. (Preventive Medicine) की डिग्री दरभंगा मेडिकल कॉलेज से प्राप्त की. डॉ. विजय राघवन ने कई मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण का काम किया है । वर्तमान में डॉ. विजय राघवन एसोसिएट प्रोफेसर में नियुक्त हैं, लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज, सहरसा। Associate professor, Lord Buddha Medical College, Saharsa.
शुरू से ही इन्हें अनुसंधानों में रूचि थी. इसलिए इन्होंने भारत भर के विभिन्न अनुसंधान केन्द्रों का भ्रमण किया. कुछ समय तक इन्होंने डॉ. बी. एन. चक्रवर्ती कोलकत्ता के संस्थान Institute of Reproductive Medicine में IVF (invitro-fertilisation) की ट्रेनिंग ली. इसके बाद इन्होंने कई संस्थानों में जाकर अनुसंधान की रुचि से काम किया.
इन्होंने स्थानीय लोगों को अनुसंधान की ट्रेनिंग देकर चिकित्सीय अनुसंधान केंद्र की स्थापना की. पुर्णिया में Molecular biology laboratory, Stem cell Laboratory and IVF केंद्र की स्थापना की. इस संस्थान में डायबिटीज, कैंसर, किडनी फेलियर, आर्थराइटिस इत्यादि पर अनुसंधान कार्य की शुरुआत हुई.
डॉ राघवन ने गहन शोध शुरू किया और एग्रीकल्चर विषेशज्ञों, IVF अथवा इनविट्रो-फर्टिलाइजेशन, Test-Tube Baby प्रक्रिया, Stem cell research और जानवरों में बिमारियों का अध्ययन कर कई तरह के अनुसंधानों को अंजाम दिया।
उनके अनुसंधान प्राकृतिक चिकित्सा से मिलते जुलते थे. इसलिए उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा का गहन अध्ययन किया और प्राकृतिक चिकित्सा को पूरे भारत में फैलाने के लिए AYUSH Academy की स्थापना की।
M.B.B.S., M.D. doctor, who rejected his teachings at medical school and adopted teachings of a naturopath.
हमारे अनुसंधानकर्ताओं ने चिकित्सा विज्ञान के नवीनतम अनुसंधानों का अध्ययन कर पाया है कि विभिन्न विधाओं के एक साथ इस्तेमाल से ज्यादातर बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं. परन्तु किसी भी व्यक्ति की सबसे बड़ी समस्या उसके खुद का अंतर्मन होता है. बीमारियों को लाइलाज मानते मानते उसका बिलीफ सिस्टम, उसका व्यवहार इत्यादि उसे लाइलाज बना देता है.
उसको बीमारियों की आदत हो जाती है. उसका एक ईगो सिस्टम बन जाता है जिसे आप पर्सनालिटी भी कह सकते हैं और वह व्यक्ति खुद को लाइलाज मान लेता है. वह कभी भी कोशिश नहीं करता कि वह बीमारियों से मुक्त हो.
हमने ऐसे प्रोग्राम और दवाईयां विकसित किये हैं जिससे कैंसर, किडनी फेलियर, आर्थराइटिस, डायबिटीज, हृदयरोग इत्यादि ठीक हो सकते हैं .
अगर मरीज सही तरह से उपचारों को अपनाए तो ज्यादातर बीमारियाँ पूर्ण रूप से ठीक हो जाती हैं अथवा यों कहें उस व्यक्ति के जीवन में मूलभूत परिवर्तन आते हैं जिससे उसका जीवन सदा के लिए बेहतर हो जाता है.
कैंसर, किडनी फेलियर, आर्थराइटिस, डायबिटीज इत्यादि के वर्तमान उपचारों का तुलनात्मक अध्ययन करने के बाद, इन्होंने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, जर्मनी इत्यादि के वैज्ञानिकों के आविष्कारों को मिलाकर मेटाबोलिक चिकित्सा विकसित की. इसी दौरान इन्हें Thomus Siefried के चिकत्सीय अनुसंधान- कैंसर का मेटाबोलिक उपचार का विस्तृत अध्ययन करना का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
पूरे विश्व के वैज्ञानिक लाइलाज बीमारियों पर शोध कार्य कर रहे हैं उनके अनुसंधानों को लागू करने के लिए इन्होंने आम लोगों को मेटाबोलिक चिकित्सा की ट्रेनिंग दी, जिसे मेटाबोलिक चिकित्सक के नाम से जाना जाता है.
डॉ. विजय राघवन के पास पूरे भारत से बिमारियों के भय को ख़त्म करने की मजबूत योजना है, जिसे वह सरकार को समर्पित करना चाहते हैं. आम लोगों से अपील है कि इसमें सभी वर्ग और समुदाय के लोग साथ दें. क्योंकि कोई भी व्यक्ति बीमारियों से ग्रसित और लाइलाज हो सकता है. डायबिटीज, किडनी फेलियर, कैंसर जैसे रोग किसी को भी हो सकते हैं.
अगर आप बीमार पड़ने से पहले सही चीजों का साथ देंगे तो शायद आप बीमार ही ना पड़ें. गरीब लोगों को बीमारियों का बोझ इतना हो जाता है कि इससे ना तो देश प्रगति कर रहा और ना ही देश से गरीबी ही खत्म हो रही है. पूरे जीवन की कमाई एक बार बीमार पड़ने पर खर्च हो जाता है और मरीज भी ठीक नहीं होता. ऐसे में हरेक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि मेटाबोलिक उपचार को पूरे देश में लागू करायें और लोगों को इसका प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित करें.
हम उम्मीद करते हैं कि आम लोग अपना इगो छोड़कर सच्चाई का साथ देंगे.
Anupama Hospital
Anupama Hospital, Naka Chawk, Kasba Road, Purnia City, Purnia, BR 854302, IN
Call Us: 9386980753, 7870325575, 7033885937
LEGAL DISCLAIMER: Result of any medical advice like medicines, food supplement, dietary advice or any other advice related to health vary from person to person. So, any advice given over this website or any link must not be considered as medical advice for you.
COPYRIGHT: Bateshwar Priya Educational Trust